14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year: नये साल के जश्न में Google भी डूबा, New Year Eve पर लाया खास Doodle

Google हर खास मौके को Doodle के जरिये बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है. New Year’s Eve के Doodle को बड़े खूबसूरत ढंग से सजाया है. इसके द्वारा साल 2021 को गूगल ने विदाई देने की कोशिश की है.

New Year’s Eve 2021 Special Google Doodle: आज 31 दिसंबर यानी साल का आखिरी दिन है और नया साल आने ही वाला है. (Happy New Year 2022) हर तरफ नये साल के सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही है और इस मौके पर Google ने आज नया Doodle जारी किया है. इसको New Year’s Eve नाम दिया गया है.

Google हर खास मौके को Doodle के जरिये बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है. नये साल का मौका भी बेहद खास है और (New Year 2022 Wishes) नये साल से पहले की शाम को जमकर सेलिब्रेट किया जाता है. New Year’s Eve के Doodle को बड़े खूबसूरत ढंग से सजाया है. इसके द्वारा साल 2021 को गूगल ने विदाई देने की कोशिश की है.

Also Read: WhatsApp, FB Status के लिए खास हैं ये Happy New Year Wishes, आप भी करें ट्राई

New Year’s Eve 2021 यानी साल 2021 का आखिरी दिन. दुनिया भर के सभी लोग फेस्टिव मूड (New Year Festive Mood) में हैं. लोग नये साल का वेलकम (Welcome 2022) करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गूगल भी साल के आखिरी दिन बेहद खास (Good Bye 2021) अंदाज में वर्ष 2021 को विदाई दे रहा है. रात को 12 बजते ही गूगल में अपने डूडल (Google Doogle) को बेहद खास अंदाज में सजाया है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसमें कंपनी ने यूजर्स को एक मैसेज देने की कोशिश की है.

Google Doodle का खास मैसेज

Google Doodle को कंपनी ने कैंडी पॉपर के साथ डिजाइन किया है और इसपर 2021 लिखा हुआ है. साथ ही, Google के सभी अक्षरों को भी सजाया गया है. इस गूगल डूडल के साथ एक मैसेज भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- That’s a wrap for 2021-Happy New Year’s Eve! हिंदी में इसका मतलब है- साल 2021 आज खत्म हो रहा है, नये साल की पूर्व संध्या आपके मंगलमय हो.

Google हॉलीडे डूडल को एक विशाल कैंडी के साथ दिखाया गया है, जिसका टाइटल 2021 है. यह कैंडी नये साल 2022 में स्वागत के लिए 31 दिसंबर की आधी रात को 12 बजते ही पॉप होने के लिए तैयार दिख रही है. डूडल में जैकलाइट्स के साथ रंगीन ढंग से सजाये जाने के लिए Google शब्‍द के बाकी लेटर भी सजावट में जुड़े हैं. इसके साथ ही, डूडल के जश्न के मूड में दिखने के लिए नये साल की कंफेट्टी भी नजर आ रही है.

कोरोना-ओमिक्रॉन के साये में नया साल

आपको बता दें कि पिछले दो साल से कोविड 19 महामारी की वजह से दुनियाभर में लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं. जहां हालात थोड़े नॉर्मल होने शुरू हुए थे, वहीं अब ओमिक्रॉन का डर लोगों को सता रहा है. ऐसे में कहीं बाहर जाकर सेलिब्रेशन करने की बजाय घर पर या लिमिटेड लोगों के साथ नये साल का सेलिब्रेशन करना ही बेहतर और सुरक्षित विकल्प है.

Also Read: Happy New Year 2022: नये साल के नये और ट्रेडिंग व्हाट्सऐप स्टिकर्स ऐसे करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें