17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Discount Offer : यह कंपनी सस्ती कारों पर दे रही 51000 रुपये तक की छूट, जानें ऑफर डीटेल्स

Car Discount Offer: अगर आप नयी गाड़ी खरीदने का प्लान (Planning to Buy a Car) कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. Datsun India ने अपनी गाड़ियों की रेंज पर बड़ी छूट की पेशकश की है. किफायती कार के लिए मशहूर जापान की इस कंपनी ने अपनी कारों पर स्पेशल इयर एंड ऑफर्स (Year End Offers) की घोषणा की है. कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है. साथ ही यह भी बता दें कि यह डिस्काउंट कंपनी की BS6 कंप्लायंट कारों पर है.

Datsun, Car, Discount, Offer : अगर आप नयी गाड़ी खरीदने का प्लान (Planning to Buy a Car) कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है़ Datsun India ने अपनी गाड़ियों की रेंज पर बड़ी छूट की पेशकश की है. किफायती कार के लिए मशहूर जापान की इस कंपनी ने अपनी कारों पर स्पेशल इयर एंड ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है. साथ ही यह भी बता दें कि यह डिस्काउंट कंपनी की BS6 कंप्लायंट कारों पर है.

30 नवंबर तक कंपनी की कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. डिस्काउंट कार के वेरिएंट और स्टॉक पर निर्भर करेगा. डैटसन की Redi-Go, Datsun Go और Datsun GO+ कारों पर डिस्काउंट ऑफर है. इस महीने अगर आप डैटसन की कार खरीदते हैं तो आपको 51,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. इन कारों में अलग-अलग डिस्काउंट हैं जैसे कैशबैक, एक्सचेंज और बोनस आदि. वेरिएंट के आधार पर तय डिस्काउंट के बारे में आप यहां जानकारी पाकर अपनी कार खरीद सकते हैं.

Datsun Redi-GO

3 लाख की रेंज में आनेवाली डैटसन इस कार पर कुल 38,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार पर 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 11,000 रुपये का इयर एंड बोनस भी दिया जा रहा है. मेडिकल प्रोफेशन के लोग 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Toyota Innova Crysta नये अंदाज में आयी, जानें इस लग्जरी MPV में क्या है नया

Datsun GO

डैटसन ने अपनी इस हैचबैक कार पर 20,000 रुपये का कैश और इतना ही एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया है. इसके अलावा 11000 रुपये का ईयर एंड डिस्काउंट भी इस कार पर मिल रहा है. इसके साथ आप कुल 51,000 रुपये की बचत इस कार की खरीद पर कर सकते हैं.

Datsun GO+

डैटसन ने अपनी इस कार पर भी 11000 रुपये ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर है. इस कार पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, 20000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. बता दें कि यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध होगा. यानी 30 नवंबर से पहले अगल स्टॉक खत्म हो जाता है तो ऑफर भी खत्म हो जाएगा.

Also Read: Safest Car: क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पानेवाली भारत की सबसे सुरक्षित कार कौन है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें