13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ता स्मार्टफोन : 6.82 इंच की स्क्रीन, 6000mAh बैटरी, कीमत 10 हजार से कम

Affordable Smartphone: इंफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11 Play लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर पर चलता है. यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आया है.

Cheaper Affordable Smartphone: इंफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11 Play लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर पर चलता है. यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आया है. 6000 एमएएच की बैटरी से लैस इस हैंडसेट के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 55 दिनों तक स्टैंडबाई पर रह सकता है और इसका प्लेबैक टाइम 53 घंटे का है.

Infinix Hot 11 Play features & specifications

  • Display – 6.82 inch

  • Resolution – 1640×720

  • Processor – MediaTek Helio G35

  • OS – Android 11

  • Front Camera – 8MP

  • Rear Camera – 13MP + AI Lens

  • RAM – 4GB

  • Storage – 128GB

  • Battery – 6000mAh

Infinix Hot 11 Play price & availability

इन्फिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को 4 रंगों में पेश किया है. ये हैं- एक्सप्लोरेटरी ब्लू, हेज ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी आनी बाकी है. इस सीरीज के पुराने फोन Infinix Hot 10 Play को 8,499 रुपये में लाॅन्च किया गया था. उस हैंडसेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का ही ऑप्शन था. इस तरह कहें, तो Infinix Hot 11 Play की कीमत भी Infinix Hot 10 Play की कीमत के आसपास ही होगी.

Also Read: Cheapest 5G Smartphone: सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन में ये हैं तगड़े ऑप्शंस
Also Read: 48MP कैमरा, 1TB एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ आया Nokia X100
Also Read: 48MP कैमरा, 8GB रैम वाला Poco F3 नये अवतार में आया, जानिए खूबियों की डीटेल
Also Read: 8GB रैम, 50MP कैमरा सहित इन खूबियों के साथ आया POCO M4 Pro 5G

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें