24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhuwan Bam की नई सवारी से सनसनी, 1.5 करोड़ की गाड़ी में एक से बढ़कर एक फीचर्स

Bhuvan Bam, जिन्हें BB Ki Vines के नाम से जाना जाता है, वो भवन भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं, जिनके 44.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इस बार Bhuvan Bam अपनी नई कार को लेकर सुर्खियों में है.

Bhuvan Bam: फेमस Youtuber/Actor भुवन बाम (Bhuwan Bam) ने अपने लिए नई सवारी ढूंढ ली है, भुवन बाम नई Land Rover Defender के मालिक बने हैं. भुवन के Defender का रंग काला बताया जा रहा है, बाम ने डिफेंडर 110 को चुना है, जो कि 5-डोर वाला एडीशन है, और यह एसयूवी का सबसे लोकप्रिय एडीशनभी है. लैंड रोवर डिफेंडर वैश्विक रूप से ब्रिटिश ऑटोमेकर की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और इसकी एक मजबूत फैन फॉलोइंग है.

तेलंगाना में कैब ड्राइवरों अजीबोगरीब फैसला, गर्मी में नहीं चलेगी कार में AC!

Land Rover Defender Price

Land Rover Defender की कीमत 97 लाख रुपये से शुरू होती है, जो वैरिएंट के आधार पर 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह लक्जरी ऑफ-रोडर आकार में बहुत बड़ा है, डिफेंडर 110 की लंबाई 5,018 मिमी, चौड़ाई 2,008 मिमी और ऊंचाई 1,967 मिमी है, जिसमें 3,022 मिमी लंबा व्हीलबेस है. इस SUV में पानी में चलने की अधिकतम गहराई 900 मिमी है.

जेल जाने से बचना है तो वाहन मालिक आज ही बना लें 50 रुपये वाला ये सर्टिफिकेट!

Land Rover Defender Engine

यह 2.0-लीटर पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8 और 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड सहित कई इंजन विकल्पों के साथ आती है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें एक स्थायी फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है जिसमें लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल और सक्रिय रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल होता है. लैंड रोवर ने डिफेंडर को अपने टेरेन रिस्पांस सिस्टम से लैस किया है जो प्री-सेलेक्ट मोड के माध्यम से इलाके के आधार पर सस्पेंशन को समायोजित करता है.

Land Rover Defender Design

हालांकि स्टाइलिंग पुरानी लेकिन आधुनिक बनी हुई है, केबिन अपमार्केट और फंक्शनल है. SUV में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले, नवीनतम पीढ़ी के Pivi Pro UI के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ClearSight व्यू और बहुत कुछ मिलता है. आगे की सीटें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं, जबकि SUV में मेरिडियन साउंड सिस्टम भी मिलता है.

Car Care: ये 5 उपाय आपकी कार की AC की लाइफ को करेंगे डबल!

Land Rover Defender Air Suspension

डिफेंडर भी एक एयर सस्पेंशन से लैस है जो कठिन इलाके से निपटने के लिए ऊंचाई को बढ़ाएगा या घटाएगा. लैंड रोवर एसयूवी के साथ आगे निजीकरण के लिए कई एक्सेसरी पैक भी प्रदान करता है.

वर्क फ्रंट पर, भुवन बाम को आखिरी बार 2023 में रिलीज़ हुए शो ताजा खबर और रफ्तार रफ्तार में देखा गया था. डिजिटल स्टार सोशल मीडिया पर हमेशा लोकप्रिय रहता है और एक अभिनेता और निर्माता के रूप में कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिसमें ताजा खबर के दूसरे सीज़न भी शामिल है.

भारत में खूब बिकीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मगर 10 सालों में दोगुनी हो गई पेट्रोल की खपत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें