29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टाटा नैनो से भी छोटी है Yakuza Karishma, हीरो करिज्मा से भी कम दाम

Yakuza Karishma: याकुजा करिश्मा एक थ्री सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका लुक और डिजाइन लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है.

Yakuza Karishma: ये टाटा नैनो से भी छोटी कार याकुजा करिश्मा है. देखने में काफी क्यूट है. यह सात-आठ लाख वाली कार नहीं है, बल्कि देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा मोटरसाइकिल से भी काफी सस्ती है. छोटे परिवारों में इस थ्री सीटर कार को काफी पसंद किया जा रहा है. साइज में काफी छोटी होने की वजह से यह इलेक्ट्रिक कार छोटी-संकरी गलियों में भी फट निकल जाती है. इसकी खासियत की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों के शौकीन इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसे बनाने वाली कंपनी याकुजा इलेक्ट्रिक इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए बिहार-झारखंड में भी डीलरशिप खोल रही है. आइए, इस क्यूट सी छोटी कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

Yakuza Karishma: डिजाइन

याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार थ्री सीटर गाड़ी है. इसमें कम से कम तीन लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. कंपनी ने इसे आकर्षक डिजाइन और लुक में पेश किया है. यह गाड़ी देखने में टाटा नैनो से भी छोटी दिखाई देती है. इसे आप किसी भी छोटी जगह पर आसानी से पार्क कर सकते हैं.

Also Read: कार नहीं फुल पावरहाउस है Toyota की ये फेसलिफ्ट कार

Yakuza Karishma: बैटरी

याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah बैटरी की पावर मिलती है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 50-60 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है. इस कार को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 6-7 घंटे लगेंगे. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए टाइप टू चार्जर मिलेगा. अभी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है.

Yakuza Karishma Electric Car: फीचर्स

याकुजा करिश्मा एक थ्री सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका लुक और डिजाइन लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. यह इलेक्ट्रिक कार एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Also Read: Viral Video: महिंद्रा स्कॉर्पियो में ठुस्समठुस्सा… 7 की जगह 18 लोग हुए सवार!

हीरो करिज्मा कितनी सस्ती है Yakuza Karishma

हीरो मोटो कॉर्प ने भारत के बाजार में पिछले साल हीरो करिज्मा एक्सएमआर को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1.79 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, अगर आप याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार को एक्स-शोरूम से खरीदने जाते हैं, तो आपको केवल 1.70 लाख रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. आप इस कार की बुकिंग याकुजा इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद बुक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें