11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar की खरीद पर धमाकेदार ऑफर, यहां जानें सारे डीटेल्स

Bajaj Pulsar Offer : बजाज ऑटो (Bajaj Auto) फेस्टिव सीजन में अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) पर शानदार सेविंग ऑफर लेकर आई है. 125cc बजाज पल्सर के तीन वेरिएंट पर आपके पास शानदार बचत करने का मौका है.

Bajaj Pulsar Offer : बजाज ऑटो (Bajaj Auto) फेस्टिव सीजन में अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) पर शानदार सेविंग ऑफर लेकर आई है. 125cc बजाज पल्सर के तीन वेरिएंट पर आपके पास शानदार बचत करने का मौका है. इसमें आप 3000 रुपये तक बचा सकते हैं. सिर्फ यही नहींं, आप केवल 8580 रुपये डाउनपेमेंट पर भी अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल घर ला सकते हैं.

Bajaj Pulsar बाइक पर कितनी सेविंग

Pulsar 125cc Split Seat (Drum)

Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के इस वेरिएंट की कीमत (एक्सशोरूम) फिलहाल 72,826 रुपये है लेकिन फेस्टिवल सीजन में इसे 3000 रुपये की सेविंग के साथ 69826 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Pulsar 125cc Single Seat (Drum)

Bajaj Pulsar बाइक के इस वेरिएंट को सेविंग ऑफर के तहत 69,174 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल इसकी वास्तविक कीमत (एक्सशोरूम) 71,674 रुपये है.

Also Read: 7226 रुपये देकर घर ले जाएं Bajaj की यह सस्ती बाइक, माइलेज भी है शानदार

Pulsar 125cc Disc variant

Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल का यह वेरिएंट भी इस फेस्टिवल में सस्ती कीमत यानी 74,474 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत (एक्सशोरूम) फिलहाल 76,474 रुपये है.

ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक ही

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की तरफ से यह ऑफर इसी महीने की आखिरी तारीख, यानी 31 अक्टूबर 2020 तक ही है. इसके अलावा, कंपनी कम डाउनपेमेंट पर दूसरी मोटरसाइकिल भी ऑफर कर रही है. डाउनपेमेंट में वेरिएंट के मुताबिक अंतर भी हो सकते हैं.

नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें

फेस्टिव सीजन में गाड़ियों पर ऑफर्स के बारे में हमने आपको जो जानकारी दी है, उसमें थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. वजह यह है कि गाड़ी की कीमत और ऑफर्स शहर, डीलरशिप, गाड़ी के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ भी सकते हैं. आपकी पसंद की गाड़ी पर आपके शहर में क्या ऑफर्स हैं, इसकी जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर लेना सही होगा.

Also Read: Bajaj Pulsar NS, Pulsar RS के नये एडिशंस लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें