12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone 11 के टचस्क्रीन में आयी खराबी, कंपनी देगी फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट, पहले पढ़ें यह खबर

iPhone 11 Touchscreen Issues, Free Display Replacement from Apple: ऐपल iPhone 11 के कुछ यूजर्स को टचस्क्रीन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद कंपनी ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत iPhone 11 के यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन मुफ्त में बदलवा सकते हैं. बता दें कि यह समस्या कुछ ही यूजर्स को हो रही है.

iPhone 11 Touchscreen Issues, Free Display Replacement from Apple: ऐपल iPhone 11 के कुछ यूजर्स को टचस्क्रीन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद कंपनी ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत iPhone 11 के यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन मुफ्त में बदलवा सकते हैं. बता दें कि यह समस्या कुछ ही यूजर्स को हो रही है.

ऐसे में अगर आपके पास ऐपल आईफोन 11 है और उसमें टचस्क्रीन से जुड़ी समस्या आ रही है, तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है. यूजर्स को ऐपल आईफोन 11 की डिस्प्ले में एक खामी का पता चला है, जिसके चलते डिस्प्ले टच करने पर रिस्पॉन्ड नहीं करती है और यूजर्स को बार-बार टच कर आईफोन 11 का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

iPhone 11 की टचस्क्रीन में दिक्कतें ऐसे आईफोन 11 हैंडसेट्स के सिर्फ उन यूनिट्स में हो रहा है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग नवंबर 2019 से मई 2020 के बीच हुई है. यूजर्स की इस समस्या पर ध्यान देते हुए ऐपल ने डिस्प्ले मॉड्यूल रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू कर दिया है.

Also Read: Do You Know: बनाने में लगते हैं 30 हजार रुपये, तो सवा लाख में क्यों बिकता है iPhone?

ऐपल ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया है कि आईफोन 11 के डिस्प्ले मॉड्यूल के साथ कुछ समस्या है. इस फोन को लॉन्च हुए एक साल से ऊपर का वक्त बीत चुका है. ऐपल के डिस्प्ले मॉड्यूल रिप्लेसमेंट प्रोग्राम में उन्हीं यूनिट्स को कवर किया जाएगा, जिन्हें लॉन्च के करीब दो महीने बाद यानी नवंबर 2019 से मई 2020 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया है.

Undefined
Apple iphone 11 के टचस्क्रीन में आयी खराबी, कंपनी देगी फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट, पहले पढ़ें यह खबर 2

आईफोन 11 यूजर्स अपने फोन के सीरियल नंबर के जरिये यह चेक कर सकते हैं कि उनकी डिवाइस डिस्प्ले रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबल है या नहीं. इस रिप्लेसमेंट प्रोग्राम में आईफोन 11 की वारंटी कवरेज एक्सटेंड नहीं की गई है. डिस्प्ले में खामी को आउट ऑफ वारंटी फिक्स किया जाएगा.

अगर आपको अपने आईफोन 11 के सीरियल नंबर की जानकारी नहीं है, तो इसके लिए आप अपने हैंडसेट की Settings में जाकर General ऑप्शन पर टैप करें, इसके बाद आप About में जाकर अपने आईफोन 11 का सीरियल नंबर जान सकते हैं.

Also Read: Apple लाया सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन iPhone 12 mini

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें