मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड में फरार चल रहे अनिल ओझा का गार्ड शंभु सिंह पटना में तैनात एक दारोगा का रिश्तेदार है. बताया जाता है कि वह जल्द ही कोर्ट में आत्मसर्मपण करेगा. तीन दिन पूर्व विवि थाना पुलिस गार्ड शंभु सिंह के गांव सारण जिला के अमनौर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पता चला कि गार्ड का एक करीबी रिश्तेदार पटना जिला के एक थाने में तैनात है. वही आत्मसर्मपण करने की तैयारी में है. उसके पंचायत के मुखिया ने भी पुष्टि करते हुए पुलिस को सहयोग करने की बात कही थी. बताया जाता है कि शंभु सिंह पूर्व सैनिक है. वह चार माह से प्राइवेट तौर पर अंगरक्षक के रूप में अनिल ओझा के साथ तैनात था. वह अक्सर कम्युनिटी हॉल में ही रहता था. घटना के दिन शमीम हत्याकांड में उसी का लाइसेंसी बंदूक इस्तेमाल होने की बात सामने आयी थी. हालांकि घटना के 20 दिन बाद भी वह पुलिस के पकड़ में नहीं आया है. उसकी तलाश में पटना व सारण जिले में छापेमारी की गयी. घटना के बाद कम्युनिटी हॉल से पुलिस ने गार्ड का लाइसेंस , कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया था.
आज हो सकती है पूछताछ
वार्ड पार्षद संजय पासवान व बबन देव को रिमांड पर लेकर पुलिस बुधवार को पूछताछ कर सकती है. मंगलवार को चादरपोशी के कारण सभी वरीय अधिकारी के व्यस्त रहने पर दोनों को जेल से पूछताछ के लिए नहीं लाया जा सका. पूछताछ के दौरान पुलिस को अनिल की गिरफ्तारी में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. बताया जाता है कि 1 अगस्त को हत्या को अंजाम देने के बाद अनिल ओझा के साथ बबन देव भी फरार हुआ था. यहां बता दें कि सोमवार को विवि थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने जेल में बंद संजय पासवान व बबन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया था.
पार्षद की पत्नी ने लगायी गुहार
वार्ड 26 के पार्षद की पत्नी विमला देवी मंगलवार को अधिवक्ता सुशील कुमार के साथ आइजी से मिलने पहुंची. विमला देवी ने पार्षद पति को निदरेष बताते हुए आइजी से गुहार लगायी. उसका कहना था कि पड़ोसी निर्मल कुमार के छोटे भाई की शादी नवंबर माह में है. घटना के दिन उसके पति निर्मल के साथ कम्युनिटी हॉल बुक करने गये थे. चालान की रसीद जमा करने के बाद वह कम्युनिटी हॉल में टेंट की बात करने पहुंचे थे. इसी बीच बाइक खराब हो गयी. वह पड़ोसी की बाइक से वहां से लौट आये थे. उनका उस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

