22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral: जमीन के नीचे से मिला 100 साल पुराना प्रेम पत्र, अंदर लिखा था- क्या तुम मुझसे मिलने की…  

Viral Trending News: घर की सफाई कर रही महिला को एक 100 साल पुराना प्रेम प्रत्र मिला.

Viral: कई बार पुराने घरों की सफाई करते समय कुछ ऐसा मिल जाता है जो वर्षों से छिपा होता है, जैसे कोई खजाना या कोई पुराना रहस्य. हाल ही में ब्रिटेन के एक परिवार के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. 48 वर्षीय डॉन कॉर्न्स ने बताया कि जब वह अपने 14 साल के बेटे लोकस के साथ घर की सफाई कर रही थीं, तो अचानक 55 इंच का टीवी जमीन पर गिर गया. इससे वहां की कुछ टाइल्स टूट गईं, लेकिन उन टाइल्स के नीचे उन्हें एक ऐसा खजाना मिला जो चौंकाने वाला था. दरअसल, यह एक बहुत पुराना प्रेम पत्र था जिसे रोनाल्ड हैबगूड नाम के व्यक्ति ने एक शादीशुदा महिला को लिखा था. इस पत्र में उनके गुप्त संबंधों का जिक्र था.

Also Read: आपको पता है NPS-UPS पेंशन योजना में क्या अंतर? आइए जानते हैं  

मोहब्बत का पहला पैगाम (viral trending news)

डॉन ने इस पत्र को एक फेसबुक ग्रुप में साझा किया, जहां लोग इसे समझने की कोशिश करने लगे. पत्र में लिखा था, “मेरी प्यारी डार्लिंग, क्या तुम हर सुबह आकर मुझसे मिलने की कोशिश करोगी? लेकिन किसी को मत बताना. यह हमारा राज रहना चाहिए क्योंकि तुम एक शादीशुदा महिला हो और अगर किसी को पता चला कि तुम मुझसे मिल रही हो तो मुश्किल हो जाएगी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. अगर तुम आधी रात को फुलवुड ट्राम कॉर्नर पर मुझसे मिल सकती हो तो हर दिन मिलो. मैं तुमसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं, तुम्हारा अपना, रोनाल्ड.”

Also Read: Rain Alert: यूपी-एमपी-दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के Mausam का हाल

100 साल पुराना है मोहब्बत का प्रेम पत्र (weird news)

इस पत्र पर कोई तारीख नहीं थी, लेकिन डॉन को बताया गया था कि उनका घर 1917 में बनाया गया था. हालांकि, वह पिछले मई में ही यहां आई थीं, इसलिए वह पहले के निवासियों के बारे में ज्यादा नहीं जानतीं. ऑनलाइन डिकोडर्स ने पत्र की लिखावट और कागज के आकार के आधार पर अनुमान लगाया कि यह पत्र 1920 के दशक का हो सकता है, यानी लगभग 100 साल पुराना.

Also Read: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?   

पत्र में ट्रामों का जिक्र था, जो 80 साल पहले उस शहर में चलना बंद हो गई थीं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पत्र को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई. कुछ लोगों ने ऑनलाइन आर्काइव के माध्यम से रोनाल्ड का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. फेसबुक पर इस पोस्ट पर लोगों ने कई टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने लिखा, “देखिए, आपके घर में इतिहास का कितना महत्वपूर्ण टुकड़ा छुपा था.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “यह अब तक की मेरी सबसे पसंदीदा पोस्ट है.”

Also Read: Election: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ क्या गठबंधन करेंगी महबूबा मुफ्ती? रखी शर्त, बीजेपी के साथ जाने पर बोलीं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें