19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीटर से बिजली बिल घटाने का सबसे अच्छा तरीका! जानें कैसे?

Electricity Bill Reduce Method: आइए जानते हैं कैसे मीटर में बिजली बिल कम किया जा सकता है?

Electricity Bill Reduce Method:  पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. यहां के मौलाना आजाद जमील का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें उन्होंने विज्ञान और गणित की धज्जियां उड़ाते हुए बिजली का बिल कम करने का अनोखा तरीका बताया है. मौलाना साहब का दावा है कि अगर बिजली के मीटर पर 15-15 दिन के अंतराल में सिर्फ ‘जम-जम’ लिख दिया जाए, तो बिजली का बिल अपने आप कम हो जाएगा.

‘जम-जम’ से कम होगा बिजली का बिल!

मौलाना आजाद जमील अपने तर्क को पूरी वैज्ञानिकता के साथ समझाते नजर आते हैं. उनका कहना है कि मीटर पर ‘जम-जम’ लिखने से बिजली की खपत पर असर पड़ेगा और बिल नहीं बढ़ेगा. उनका यह अनोखा आइडिया देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो में मौलाना साहब इतने आत्मविश्वास से इस बात का दावा कर रहे हैं कि लोग हैरानी में सिर पकड़ रहे हैं.

Viral Video पर ट्रोल की बौछार

मौलाना आजाद जमील का यह वीडियो 23 मार्च को pappu_yadav_8601 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया, ‘अपने मीटर पर जम-जम लिख दो, बिजली का बिल कम आएगा.’ इस वीडियो पर यूजर्स की बाढ़ सी आ गई है.

एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा: “पूछने वाला पागल, बताने वाला उससे भी बड़ा पागल!” 

दूसरे ने कमेंट किया: “एक से एक नौटंकीबाज भरे पड़े हैं.”

तीसरे यूजर ने लिखा: “अब पाकिस्तान में बिजली का संकट भी मौलानाओं के हवाले!” 

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वीडियो (Electricity Bill Reduce Method) को अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर भी जमकर तंज कसे हैं. मौलाना आजाद जमील का यह ‘बिजली बचाओ फॉर्मूला’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे मनोरंजन की तरह देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: वाह रे राम राज! गरीब का गाल, अफसर की बीबी का तमाचा, देखें वीडियो 

इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा 

इसे भी पढ़ें: दादा की उम्र का दूल्हा और बेटी की उम्र की दुल्हन, क्या दबाव में कराई गई शादी? देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: गेहूं 2800 रुपए क्विंटल, जानें सरसों का तेल, सब्जी और अनाजों के दाम

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel