22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus : कोरोना वायरस वैक्सिन का ट्रायल खुद पर करवाने वाले इन लोगों के दिल का हाल जानिए

Corona Virus के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मची है. कई देश इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सिन बनाने में लगी है. Corona Virus वैक्सिन बनाने के दौरान America ने दो लोगों पर वैक्ससिन का ट्रायल किया है. खुद पर ट्रायल करवाने वाले नील ब्राउनिंग और जेनिफरल हैलर के दिल का हाल जानिए.

वाशिंगटन : Corona Virus के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मची है. कई देश इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सिन बनाने में लगी है. Corona Virus वैक्सिन बनाने के दौरान America ने दो लोगों पर वैक्ससिन का ट्रायल किया है. खुद पर ट्रायल करवाने वाले नील ब्राउनिंग और जेनिफरल हैलर के दिल का हाल जानिए.

कोरोना वायरस की वैक्सीन की जांच करवाने वाले नील ब्राउनिंग और जेनिफर हैलर ने कहा है कि वे दुनिया की मदद करना चाहते हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन में वैक्सीन का ट्रायल किया गया. यह ट्रायल अमेरिका के सिएटल शहर में की गयी.

ब्राउनिंग ने कहा, ‘अगर में रिसर्च में योगदान के लिए स्वस्थ हूं तो यह सही है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन तैयार हो जाएगी.’

वहीं, जेनिफर का कहना है कि अमेरिका में कई लोग अपनी नौकरी खोने वाले हैं. वे कैसे अपने परिवार को पालेंगे. इस परेशानी भरे समय में मैं कुछ करना चाहती थी.’ जेनिफर ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.

43 वर्षीय जेनिफर हालर एक टेक कंपनी में बतौर ऑपरेशन मैनेजर काम करती हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं. ऐसे में मेरे लिए कुछ करने का शानदार अवसर है. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां मानती हैं कि स्टडी में भाग लेना काफी कूल है.

परिवार को भी नहीं बताया– ब्राउनिंग ने कहा कि टेस्ट के लिए जाने से पहले उन्होंने अपने परिवार को भी इस बारे में नहीं बताया था. दोनों का ही मानना है कि दूसरों की मदद करने के लिए यह उनके पास एक बड़ा मौका बनकर आया.

वहीं बताया जा रहा है कि अभी ट्रायल का पहला फेज है. इसके बाद भी कई और टेस्ट किए जाएंगे. इसके लिए कई वॉलिंटियर्स की जरूरत पड़ेगी. आगे के चरणों में यह तय किया जाएगा कि क्या यह वायरस को पूरी तरह नष्ट करने में सक्षम है. अभी कहा जा रहा है कि इन दोनों के शरीर में वायरस का असली रूप नहीं डाला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें