वाशिंगटन : नाटो ने चेतावनी दी है कि रुस को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के लिए परिणाम भुगतने पड सकते हैं. साथ ही नाटो ने जोर देकर कहा कि क्रीमिया को रुस में मिलाने के लिए ‘‘बंदूक की नोक पर कराया गया तथाकथित जनमत संग्रह अवैध और अनुचित है.’’ नाटो महासचिव एंडर्स फोग रासमुसैन ने कल कहा, ‘‘रुस को अपने व्यवहार के लिए निश्चित तौर पर परिणाम भुगतने होंगे.
मेरा मतलब है कि जब मैं रुस के साथ अपनी साझेदारी वाले मूल दस्तावेजों का अध्ययन करता हूं तो मुझे दिखाई देता है कि रुस ने सभी मूल सिद्धांतों का घोर उल्लंघन किया है.’’ रासमुसैन ने एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन में रुसी कार्रवाई को देखते हुए नाटो ने अपनी तैयारी मजबूत करने के कदम उठाए हैं.उन्होंने कहा, ‘‘बाल्टिक हवाई नीति अभियान ,पोलैंड और रोमानिया के उपर निगरानी और जागरुकता बढाने के लिए ज्यादा चीजें शामिल की गई हैं. सहयोगी देशों ने कूटनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम आगे बढाए हैं. ये हमारी प्राथमिकताएं नहीं हैं. ये रुस द्वारा चयनित विकल्पों के अपरिहार्य और सटीक परिणाम हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन में रुस का सैन्य हस्तक्षेप उसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का खुला उल्लंघन है. यह यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है.’’