कराची : पाकिस्तान में सिंध प्रांत के लरकाना में एक धर्मग्रंथ को कथित रुप से अपवित्र किए जाने से उत्तेजित लोगों ने एक मंदिर और एक धर्मशाला में आग लगा दी जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया.
प्रदर्शनकारियों ने कल रात मंदिर तथा धर्मशाला में आग लगा दी. उन्होंने उस व्यक्ति के घर को घेर लिया लिया जिस पर धर्मग्रंथ के पन्नों को जलाने का आरोप है. पुलिस को हस्तक्षेप कर चेतावनी स्वरुप गोलियां दागनी पडी तथा आंसू गैस के गोले दागने पडे. पुलिस ने बताया कि भीड के उन्मादी होने पर जिन्नाबाग और शहर के कुछ अन्य इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
स्थानीय हिंदू पंचायत के प्रमुख कल्पना देवी ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘ईशनिंदा का आरोपी व्यक्ति व्यसनी हैं तथा लरकाना के हिंदू किसी समुदाय की धार्मिक मान्यता के अनादर के बारे में सोच भी नहीं सकते.’’ एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार धर्मग्रंथ को जलाए जाने की खबर फैलने से बडी संख्या में एक समुदाय के विद्यार्थी और अन्य लोग जमा हो गए तथा हिंदू मंदिर और समीप स्थित धर्मशाला को जला दिया.