मॉस्को/वाशिंगटन:रूस ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेनी सीमा के पास के क्षेत्रो में टैंक, तोप और पैदल सेना के लिए जमीनी प्रशिक्षण तेज कर रहा है. दूसरी ओर रूस के सशस्त्र बल क्रीमिया क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं. रूसी के रक्षा मंत्रलय ने कहा, ‘सशस्त्र बल जमीनी प्रशिक्षण अभ्यास तेज कर रहे हैं. मुख्य लक्ष्य इनकी क्षमताओं में इजाफा करना है.’ उसने कहा कि ये अभ्यास मार्च के आखिरी तक जारी रहेंगे.
ओबामा ने कहा, ‘जनमत संग्रह’ की कोशिश अमान्य : ओबामा ने यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र के खुद में विलय के लिए रूस द्वारा ‘जल्दबाजी’ में जनमत संग्रह कराने की कोशिश को जोरदार तरीके से खारिज कर दिया है. यूक्रेन के प्रधानमंत्री अर्सेनी यातसेन्युक के साथ अपनी एक बैठक के साथ ओबामा ने कहा, ‘हम क्रीमिया में रूसी सैनिकों के कब्जा करने के साथ कुछ ही हफ्तों में किये जानेवाले जनमत संग्रह को पूरी तरह खारिज करते हैं. हम इसकी वैधानिकता को खारिज करते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों के विपरीत है.