28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडियो संपर्क में आने के बाद चार घंटे बाद तक उड़ता रहा विमान:अमेरिका

कुआलालंपुर/बीजिंग:मलयेशियाई विमान के लापता होने के मामले में गुरुवार को नये सुराग मिले, जब कथित रूप से अमेरिकी जांचकर्ताओं ने संभावना जतायी कि हो सकता है कि यह विमान अंतिम बार रेडियो संपर्क के बाद चार घंटे बाद तक उड़ता रहा हो. उधर, चीन ने संभावित हादसा स्थल की उपग्रह तसवीरें जारी कीं. हालांकि, मलयेशिया […]

कुआलालंपुर/बीजिंग:मलयेशियाई विमान के लापता होने के मामले में गुरुवार को नये सुराग मिले, जब कथित रूप से अमेरिकी जांचकर्ताओं ने संभावना जतायी कि हो सकता है कि यह विमान अंतिम बार रेडियो संपर्क के बाद चार घंटे बाद तक उड़ता रहा हो. उधर, चीन ने संभावित हादसा स्थल की उपग्रह तसवीरें जारी कीं. हालांकि, मलयेशिया ने इन खबरों को खारिज किया कि 239 यात्रियों के साथ बोइंग 777 विमान रडार स्क्रीन से नदारद होने के बाद घंटों तक उड़ता रहा हो. मलयेशिया ने कहा कि ये खबरें ‘गलत’ हैं.

विमान की खोज के छठे दिन गुरुवार को एक अन्य सुराग को खारिज करते हुए मलयेशिया ने कहा कि चीनी उपग्रह तसवीरों में संभावित मलबेवाले क्षेत्र की खोज के लिए भेजे गये विमानों को कुछ नहीं प्राप्त हुआ. मलयेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन अहमद ने कुआलालंपुर में कहा कि रोल्स रायस और बोइंग इस अभियान में सहयोग कर रही हैं और उन्हें शनिवार को इस समय के बाद कोई ट्रांसमिशन प्राप्त नहीं हुआ.

वियतनाम का भी इनकार
वियतनाम ने भी कहा कि उसके विमानों व पोतों को चीन के उपग्रह तसवीरों में बताया गया कोई मलबा नहीं मिला. शिन्हुआ सरकारी एजेंसी ने वियतनाम के उप परिवहन मंत्री पाम कुए तियू के हवाले से कहा है कि लापता विमान का पता लगाने के लिए चीनी उपग्रह को जिस जगह पर तैरती हुए तीन वस्तुएं नजर आयी थी, वहां पर वियतनाम की ओर से भेजे गये विमान और जहाज को कोई भी मलबा नहीं मिला.

अभियान में भारत भी हुआ शामिल
भारत ने खोज अभियान के लिए तीन युद्धक विमान, चार निगरानी विमान तथा ताजा पी-81आइ पनडुब्बी निरोधक युद्धक विमान तैनात किये हैं. नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि अंडमान-निकोबार कमान से आइएनएस कुंभीर, नौसेना के पोत आइएनएस सरयू एवं तटरक्षक बल का पोत कनकलता बरुआ को उन इलाकों में भेजा गया है, जिनका रेखांकन मलयेशियाई सरकार ने किया है. भारत ने मंगलवार को मदद की पेशकश की थी. भारतीय वायुसेना ने अपने टोही विमान भी खड़े किये हैं और इनको मलयेशिया सरकार की ओर से चिह्न्ति 35,000 वर्ग किमी के क्षेत्र में रवाना किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें