28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन : राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, पद नहीं छोड़ेंगे विक्टर

कीव : यूक्रेन में राष्ट्रपति आवास और कार्यालय तथा दूसरे स्थलों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. सरकार बेहद कमजोर होती दिख रही है. इस बीच, संसद ने विपक्षी नेता यूलिया तिमोशेंको को रिहा करने का प्रस्ताव पास कर दिया. राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच व उनके राजनीकि प्रतिद्वंद्वियों के बीच समझौते के बाद स्थिति बदली […]

कीव : यूक्रेन में राष्ट्रपति आवास और कार्यालय तथा दूसरे स्थलों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. सरकार बेहद कमजोर होती दिख रही है. इस बीच, संसद ने विपक्षी नेता यूलिया तिमोशेंको को रिहा करने का प्रस्ताव पास कर दिया. राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच व उनके राजनीकि प्रतिद्वंद्वियों के बीच समझौते के बाद स्थिति बदली है. विपक्ष की स्वपोषित इंडिपेंडेंस स्क्वायर रक्षा इकाई के प्रवक्ता मिकोला वलिचोकविच ने कहा, हमने राष्ट्रपति आवास के परिसर को सुरक्षा कारणों से अपने नियंत्रण में ले लिया है. यूक्रेन की पुलिस ने रूस समर्थक सरकार के बचाव के अपने पुराने रुख से अलग रुख अख्तियार किया है.

पद नहीं छोड़ेंगे विक्टर

राष्ट्रपतिविक्टरयानुकोविच का सत्ता छोड़ने का इरादा नहीं है. संसद के विशेष सत्र में सांसदों ने आगाह किया कि देश दो हिस्सों में बंट सकता है. पश्चिमी हिस्से के लोग यूरोपीय संघ से निकटता चाहते हैं, जबकि पूर्वी हिस्से के लोग रूस से. यानुकोविच की निकट सहयोगी हन्ना हरमन ने बताया कि राष्ट्रपति पूर्वी यूक्रेन के शहर खारकिव में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें