काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास स्थित एक पुलिस मुख्यालय पर आज बुर्का पहने तीन पुरुष आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. बढ़ते आतंकवादी हमलों से देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले चिंताएं बढ़ गयी हैं.
हमला काबुल से पूर्व में 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरोबी जिले में पुलिस मुख्यालय पर हुआ. हमलावरों को मार गिराया गया. इससे पहले प्रवेश द्वार के बाहर एक दूसरे आत्मघाती हमलावर ने एक वाहन में बम विस्फोट किया जिसमें उसकी मौत हो गयी.
तालिबान विद्रोहियों ने दो घंटे चले हमलों की जिम्मेदारी ली. इससे पहले इसी जिले में गत बुधवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला के काफिले पर गोलीबारी की गयी थी.
काबुल प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल मोहम्मद जहीर ने बताया, ‘‘आज सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर मिनी वैन में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सरोबी पुलिस मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं का बुर्का पहनकर आए तीन अन्य आतंकवादी इमारत के प्रांगण में घुस आए और पुलिस एवं सैन्य बलों पर गोलीबारी करना शुरु कर दिया.’’पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘हमले की वजह से एक अधिकारी की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए.’’