लंदन : दक्षिण-पूर्वी लंदन में दो हमलावरों द्वारा एक ब्रिटिश सैनिक को क्रूरतापूर्वक मार डालने की घटना की ब्रिटिश-भारतीय मुस्लिमों की संस्था ‘काउंसिल ऑफ इंडियन मुस्लिम्स :ब्रिटेन:’ ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
संस्था के प्रमुख मुनाफ जीना ने आज एक बयान में कहा, ‘‘सभी साथी नागरिकों की तरह ही हम भी इस वीभत्स घटना को लेकर स्तब्ध हैं. हमारी भावनाएं और संवेदनाएं मृतक सैनिक के परिवार के साथ हैं.’’
जीना ने कहा, ‘‘इस पाशविक कृत्य को सही नहीं ठहराया जा सकता. हम सभी समुदायों के बीच शांति और प्यार में विश्वास रखते हैं. इस तरह की आपराधिक घटना ने हमें बेहद दुखी किया है.’’ ‘ब्रिटेन के हिंदू फोरम’ ने कहा कि बुधवार को वूलविच में हुई इस भयानक घटना की निंदा करने के लिए उसके पास शब्द नहीं हैं.
फोरम के वर्तमान महासचिव स्वामीनाथन वैद्यनाथन ने अपने बयान में कहा, ‘‘यह बहुत ही अमानवीय कृत्य है. हम इस सैनिक की मौत पर उसके शोकसंतप्त परिवार और राष्ट्र के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.’’