बीजिंग : चीन ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामरिक संबंधों को तरजीह देगा. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष ममनून हुसैन के साथ कल रात अपनी वार्ता में कहा है, ‘‘चीनी पक्ष हमेशा की तरह चीन-पाकिस्तान रिश्तों को एक सामरिक एवं दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य से देखता रहेगा और ये रिश्ते पड़ोसियों के साथ चीन के रिश्तों में प्राथमिक रहेंगे.’’
चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन भारत के साथ सुलह-सफाई के पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन और प्रशंसा करता है. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में आज बताया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए वार्ता प्रक्रिया जारी रखेगा.मुस्लिम चरमपंथी समूहों के प्रति चीन की चिंताएं दूर करने के प्रयास के तहत हुसैन ने शिनचियांग की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) के खिलाफ कार्रवाई के प्रति वचनबद्धता जताई. चाइनीज सेंटर फार काउंटर टेररिज्म स्टडीज के निदेशक फू शियाओछियांग ने ‘चाइना डेली’ को बताया कि ईटीआईएम का वित्तपोषण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कबायली इलाके में सक्रिय अल-कायदा और उसके सदस्य करते हैं.