इस्लामाबाद : पाकिस्तान के वरिष्ठ सांसद ने आज कहा कि भारत के साथ आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध सुधर रहे हैं लेकिन जल्दी से जल्दी राजनीतिक वार्ता शुरु करने की जरुरत है. विदेश मामलों पर नेशनल एसेम्बली की प्रवर समिति के अध्यक्ष सरदार अवैस अहमद खान लेघारी ने भारतीय उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन के साथ बैठक में यह बात कही.
संसद के निचले सदन की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों ने पड़ोसी मुल्कों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की इच्छा और प्रतिबद्धता जतायी.राघवन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंधों की भूख भारत की राजनीतिक विचारधारा में मौजूद है. उनमें यह सहमति बनी कि दोनों देशों की संसदों के बीच संपर्क में कमी को ज्यादा बातचीत के जरिए भरा जाना चाहिए. सत्तारुढ़ पीएमएल-एन के नेता लेघारी ने कहा कि दीर्घकालीक संबंधों के लिए पुराने लंबित मामलों पर दोनों पक्षों की ओर से स्पष्टता जरुरी है.