बर्लिन : कथित रुप से बच्चों की अश्लील वीडियो रखने के मामले में जांच का सामना कर रहे भारतीय मूल के पूर्व जर्मन सांसद ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने साथ ही कहा है कि वह गलत जानकारी फैलाने और अन्यायपूर्ण ढंग से उन्हें परेशान करने के कारण सरकारी अभियोक्ता के कार्यालय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु करने पर विचार कर रहे हैं. सेबैस्टियन एडाथी (44) ने कहा कि उन्हें उनके खिलाफ जांच के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी.
अभियोजकों ने कहा कि गत सोमवार एवं बुधवार को एडाथी के आवास स्थलों और कार्यालयों पर छापे के दौरान उन्हें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिनके आधार पर उनके खिलाफ औपचारिक आरोप लगाए जा सके. उन्होंने संदेह जताया कि एडाथी को संभवत: पहले ही छापे मारे जाने की खुफिया जानकारी मिल गई होगी.
एडाथी ने साप्ताहिक समाचार पत्रिकार देर स्पीगल के ताजा संस्करण में छपे साक्षात्कार में सबूत हटाने या नष्ट करने के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने एक अन्य साक्षात्कार में इन आरोपों से इनकार किया है कि उनके पास बच्चों के अश्लील वीडियो थे. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना किसी ठोस सबूत के उनका नाम बच्चों के अश्लील वीडियो मामले से सार्वजनिक रुप से जोड़कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है.