21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइराला ने प्रधानमंत्री पद की ली शपथ

काठमांडो : नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कोइराला को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर आज शपथ दिलाई गई. शपथ लेने के बाद उन्होंने देश में राजनैतिक स्थिरता सुनिश्चित करने का संकल्प जताया. वर्ष 1960 में नेपाल की सत्ता पर शाही नियंत्रण के बाद उन्होंने भारत में 16 साल राजनैतिक निर्वासन में गुजारे थे. […]

काठमांडो : नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कोइराला को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर आज शपथ दिलाई गई. शपथ लेने के बाद उन्होंने देश में राजनैतिक स्थिरता सुनिश्चित करने का संकल्प जताया. वर्ष 1960 में नेपाल की सत्ता पर शाही नियंत्रण के बाद उन्होंने भारत में 16 साल राजनैतिक निर्वासन में गुजारे थे.

राष्ट्रपति रामबरन यादव ने राष्ट्रपति भवन में 74 वर्षीय कोइराला को पद की शपथ दिलाई. शपथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं, सुशील कोइराला, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र और इसकी जनता के प्रति प्रतिबद्ध और ईमानदार रहूंगा.’’ नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष कोइराला को कल नेपाल का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया था. 601 सदस्यीय संविधान सभा में उनके पक्ष में 405 मत पड़े थे. उनके प्रधानमंत्री निर्वाचित होने के साथ ही देश में महीनों से चल रहा राजनैतिक संकट समाप्त हो गया.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद कोइराला ने नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामशरण महात को अपनी मंत्रिमंडल में शामिल किया. महात को बिना विभाग का मंत्री बनाया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, ‘‘मंत्रिमंडल आज पूर्ण आकार नहीं ले सका क्योंकि गठबंधन के मुख्य सहयोगियों नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल के बीच सत्ता की साङोदारी के मुद्दे पर कुछ मतभेद हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें