तिमिका : बचाव कर्मियों ने पूर्वी इंडोनेशिया में ध्वस्त हुई एक खदान की सुरंग से सात और शव निकाले हैं जिन्हें मिला कर मरने वालों की कुल संख्या 28 हो गई है.
खदान के अमेरिकी संचालक ने कहा कि सुरंग से सभी 28 शव निकाले जा चुके हैं. फ्रीपोर्ट मैक्मोरैन की इंडोनेशिया शाखा ने एक बयान में कहा है ‘बचाव दल ने आज सुबह अंतिम आठ शव भी निकाल लिए. उनकी पहचान कर ली गई है.’ दूरस्थ पापुआ प्रांत की पहाड़ियों पर दुनिया की सबसे बड़ी सोने और तांबे की खदान फ्रीपोर्ट ग्रासबर्ग की सुरंग का एक हिस्सा 14 मई को अचानक धंस गया जिससे वहां काम कर रहे 38 कर्मचारी फंस गए थे.
दस लोगों को जल्द ही जीवित निकाल लिया गया लेकिन सुरंग संकरी थी और छत से लगातार पत्थर गिरने के कारण बचाव कार्य बाधित हो गया फ्रीपोर्ट ने आज शोक दिवस घोषित करते हुए कहा है कि जकार्ता और पापुआ स्थित उसके कार्यालय में मृतकों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी.
फ्रीपोर्ट मैक्मोरैन के अध्यक्ष और प्रमुख कार्यपालक अधिकारी रिचर्ड एडकेरसन ने सप्ताहांत में घटनास्थल आ कर घायलों की खैरियत पूछी. वह उन लोगों से भी मिले जिनके परिजन हादसे के बाद मलबे में दबे हुए थे.