वाशिंगटन: दो अमेरिकी उन पांच अमेरिकियों में शामिल हैं जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए इस वर्ष भारत के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया है. यूनिवर्सिटी आफ शिकागो में विलियम बेंटन डिस्टींग्विश्ड सर्विस की सुसेन हेबर रुडोल्फ और इसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर लायड आई रुडोल्फ को प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.
सुसेन ने अपने पति लायड के साथ मिलकर आठ किताबें लिखी हैं जिनमें गांधी के बाद का आधुनिक युग और वर्ष 2006 में प्रकाशित उनके अन्य लेख हैं.रुडोल्फ इस समय अपना समय केनिग्स्टन , कैलिफोर्निया, बर्नार्ड,वेरमोंट तथा राजस्थान के जयपुर में बिताते हैं. भारतीय मूल के तीन अमेरिकियों अशोक कुमार मागू, डा सिद्धार्थ मुखर्जी तथा डावामसी मूथा को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा.