बगदाद: बगदाद और आसपास के इलाकों में आज हुए बम विस्फोटों में एक सैनिक और उसके पूरे परिवार सहित 12 लोगों की मौत हो गई.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदाद से करीब 90 किलोमीटर उत्तर में स्थित मुकदादिया में एक सैनिक के मकान को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए. इन विस्फोटों में सैनिक, उनकी […]
बगदाद: बगदाद और आसपास के इलाकों में आज हुए बम विस्फोटों में एक सैनिक और उसके पूरे परिवार सहित 12 लोगों की मौत हो गई.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदाद से करीब 90 किलोमीटर उत्तर में स्थित मुकदादिया में एक सैनिक के मकान को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए. इन विस्फोटों में सैनिक, उनकी पत्नी, दो पुत्रियों और दो पुत्रों की मौत हो गई.
हमले में पूरा मकान नष्ट हो गया. हमले के वक्त परिवार सो रहा था.पुलिस ने बताया कि बगदाद के पश्चिमी जिले अमरिया के व्यावसायिक इलाके में हुए एक कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.पश्चिमी बगदाद में एक बाजार में हुए विस्फोट में दो दुकानदारों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.
अस्पताल के अधिकारियों ने सभी हमलों में हुई मौतों की पुष्टि की है. सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार प्राप्त नहीं है.अभी तक किसी समूह, संगठन या व्यक्ति ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.