कराची : मध्य पाकिस्तान में आज एक यात्री ट्रेन में विस्फोट होने से उसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कम से कम 3 लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए. रेलवे स्टेशन के मुख्य नियंत्रक नसीम अहमद डोगर ने बताया कि विस्फोट से खुशहाल खान खट्टक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.
बताया जाता है कि जब विस्फोट हुआ, उस समय ट्रेन 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पेशावर से कराची जा रही थी. पाकिस्तान रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि विस्फोट के कारण ट्रेन की तेल टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी. विस्फोट की वजह से पटरी में बढ़ा गड्ढा बन गया जिससे कारण बचाव कार्य में दिक्कत हुई.