23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्न्स जयशंकर से मिले, देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई

वॉशिंगटन : भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक बनाने का काम जारी रखने तथा देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई है.अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम जे बर्न्‍स ने कल विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में भारत के नए राजदूत एस जयशंकर के लिए दोपहर का भोज आयोजित किया था […]

वॉशिंगटन : भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक बनाने का काम जारी रखने तथा देवयानी प्रकरण से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई है.अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम जे बर्न्‍स ने कल विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में भारत के नए राजदूत एस जयशंकर के लिए दोपहर का भोज आयोजित किया था जिस दौरान दोनों के बीच सार्थक बातचीत हुई.

मुलाकात के दौरान दोनों राजनयिकों ने स्वच्छ उर्जा, जलवायु परिवर्तन, रक्षा, आर्थिक और व्यापार वार्ताओं, आतंकवाद से मुकाबले और असैन्य परमाणु घटनाक्रम के मुद्दे पर भारत..अमेरिका के संयुक्त कार्य को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.

इसी सिलसिले में दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर भविष्य की द्विपक्षीय बैठकों तथा विचारों के आदान प्रदान के लिए शुरुआती तैयारी पर चर्चा की.विदेश मंत्रालय ने बताया ‘‘उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि बीते कुछ सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहे हैं और हम दोनों इसे पीछे छोड़ते हुए, अपने सामने मौजूद विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर सहयोग बहाल करने के लिए आगे कदम बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं.’’

बर्नस और जयशंकर ने अमेरिकन एम्बेसी स्कूल सहित कई कथित मुद्दों पर राजनयिक नोट के माध्यम से विदेश मंत्रालय द्वारा उठाए गए अलग अलग मुद्दों पर भी चर्चा की. कल जयशंकर ने प्रतिनिधिसभा के स्पीकर जॉन बोएनर से भी मुलाकात की.

अब तक वह सीनेट में बहुसंख्यक नेता हैरी रीड, खुफिया मामलों पर सीनेट की सलेक्ट कमेटी की अध्यक्ष डियाने फीनस्टीन, सीनेट में इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर और प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट इलियट एंजल सहित कम से कम 15 शीर्ष अमेरिकी सांसदों से मिल चुके हैं.

समझा जाता है कि इन सभी मुलाकातों में जयशंकर ने प्रस्तावित आव्रजन सुधार पर भारत की चिंताओं को उठाया और यह आश्वासन चाहा कि एच..1बी नियोक्ताओं के साथ सही व्यवहार किया जाएगा.

यह भी माना जा रहा है कि जयशंकर ने न्यूयार्क में देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर भारत के नजरिये से दूसरे पक्ष को अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें