पेशावर : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबीलाई इलाके में एक फल बाजार में हुए धमाके में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार धमाका अफगानिस्तान की सीमा पर लोअर खुर्रम एंजेसी के सद्दा बाजार में हुआ.
सूत्रों के अनुसार, धमाके में पांच किलोग्राम विस्फोटक काम में लिया गया और इसे फल की एक दुकान के निकट बस्ते में रख कर छुपा दिया गया. घायलों को इलाज के लिये सद्दा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.