इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के भविष्य का फैसला अदालत करेगी और उनके खिलाफ चलाए जा रहे घोर राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में सरकार एवं संविधान पक्ष हैं.
शरीफ ने एक समाचार चैनल ने कहा, ‘‘जब मामला अदालत के विचाराधीन है तो मेरी ओर से कोई टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। मेरा सिर्फ इतना कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान की सरकार और संविधान पक्ष हैं.’’सरकार ने 70 साल के मुशर्रफ के खिलाफ मामला चलाने के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया है. उन पर साल 2007 में आपातकाल लगाने को लेकर राष्ट्रद्रोह का मामला चलाया जा रहा है. शरीफ ने कहा कि विशेष अदालत को मुशर्रफ के कदम के बारे में फैसला करना है.