लंदन: ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर को भले ही ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता हो, लेकिन अपनी ‘लुक’ को लेकर वह कुछ ज्यादा ही संजीदा थी क्योंकि 1984 में उनकी भेंट..मुलाकात का ब्यौरा रखने वाली डायरी से पता चलता है कि उस साल वह 120 बार पार्लर गई थी.थैचर 1979 से लेकर […]
लंदन: ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर को भले ही ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता हो, लेकिन अपनी ‘लुक’ को लेकर वह कुछ ज्यादा ही संजीदा थी क्योंकि 1984 में उनकी भेंट..मुलाकात का ब्यौरा रखने वाली डायरी से पता चलता है कि उस साल वह 120 बार पार्लर गई थी.थैचर 1979 से लेकर 1990 तक प्रधानमंत्री थी और पिछले साल अप्रैल में 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
यह ‘आयरन लेडी’ अपनी खास केश सज्ज, सूट और हैंडबैग को लेकर भी चर्चा में रहती थीं.द टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के मुताबिक डायरी से पता चलता है कि पूर्व प्रधानमंत्री 120 बार पार्लर गई थी. इस तरह वह औसतन प्रत्येक तीन दिन पर केश सज्ज कराती थी. आमतौर पर वह सुबह साढ़े आठ या नौ बजे इसके लिए जाया करती थी.वह 1984 के जून में लगातार पांच दिन पार्लर गई थी, जब वह लंदन में एक आर्थिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रही थी.