वाशिंगटन : अमेरिका ने बांग्लादेश में पांच जनवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले वहां जारी राजनीतिक गतिरोध पर निराशा व्यक्त की है.अमेरिकी विदेश मंत्रलय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कल कहा, ‘‘हमारा मानना है कि प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए रचनात्मक बातचीत में संलग्न होने की अपनी कोशिशों को दोहराना पहले से भी कहीं ज्यादा जरुरी हो गया है.’’
गौरतलब है कि बीएनपी नीत 18 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने आम चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है और विपक्ष द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल और नाकेबंदी के दौरान हुई राजनीतिक हिंसा में पिछले वर्ष नवंबर महीने से लेकर अब तक 120 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.विपक्षी दल एक गैर दलीय कार्यवाहक सरकार के तहत चुनाव कराने की मांग कर रहा है. विपक्षी दल के अलावा प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की एक मुख्य सहयोगी पार्टी ने भी कहा है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेगी. हालांकि हसीना ने इस बात पर जोर दिया है कि चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.