19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतर के साथ द्विपक्षीय व्यापार व सहयोग बढ़ायें

दुबई: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को कतर के अमीर तथा वित्त मंत्री से विचार विमर्श किया और द्विपक्षीय व्यापार एवं सहयोग बढ़ाने की बात कही. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवथा की मजबूती की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि उसके पास खाड़ी देश की कंपनियों के लिए विपुल संभावनाएं हैं. कतर के सरकारी दौरे पर […]

दुबई: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को कतर के अमीर तथा वित्त मंत्री से विचार विमर्श किया और द्विपक्षीय व्यापार एवं सहयोग बढ़ाने की बात कही. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवथा की मजबूती की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि उसके पास खाड़ी देश की कंपनियों के लिए विपुल संभावनाएं हैं.

कतर के सरकारी दौरे पर आये चिदंबरम ने कतर के अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी और देश के वित्त मंत्री यूसुफ हुसैन कमाल से दोहा में मुलाकात की. भारतीय दूतावास के एक बयान में यह जानकारी दी गयी.

बयान के अनुसार यह बैठक दोनों देशों के बीच होने वाले उच्च स्तरीय दौरों के तहत नियमित आदान प्रदान एवं उत्कृष्ट संबंधों के दायरे के भीतर हुई.चिदंबरम ने निवेश, बैंकिंग, वित्त, उर्जा, विमानन, पर्यटन आदि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श किया.

कतर के मंत्री ने चिदंबरम के सम्मान में दोपहर भोज दिया जिसमें प्रमुख व्यवसायियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. चिदंबरम विदेशी निवेश आमंत्रित करने के लिए तीन देशों के दौरे पर हैं. इससे पहले वह लंदन एवं पेरिस का दौरा कर चुके हैं. वे आज देर रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें