मास्को : दक्षिणी रुसी शहर वोल्गोग्राद में हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में घायल हुए दो और लोगों के दम तोड़ने के बाद विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. मंत्रालय ने आपात स्थिति की घोषणा की है.
मंत्रालय के प्रवक्ता दमित्री उलानोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को बताया, ‘‘29 दिसंबर को ट्रेन स्टेशन पर हुए विस्फोट के एक पीड़ित ने कल रात वोल्गोग्राद अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई.’’उन्होंने कहा कि कल ट्रॉली बस पर हुए आत्मघाती बम हमले का एक अन्य पीड़ित भी मारा गया. जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सुबह भीड़भाड़ के समय ट्रॉली बस पर हुए बम हमले और रविवार के आत्मघाती हमले के बाद देशभर में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. रविवार के हमले के लिए संदिग्ध महिला हमलावर को दोषी बताया जा रहा है.
इन हमलों के बाद सात फरवरी को होने वाले सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक खेलों की सुरक्षा को लेकर भय पैदा हो गया है. आतंकवादियों के नेता दोकू उमरोव ने उत्तरी काकेशस में इस्लामी शासन लागू करने के लिए विद्रोहियों को आदेश दिए हैं कि वे क्षेत्र के बाहर के नागरिकों को निशाना बनाएं और खेलों को बाधित करें.