मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में 20 वर्षीय एक भारतीय छात्र पर नृशंस हमला करने का आरोप एक किशोरवय लड़के पर लगाया गया है.मानराजविंदर सिंह को सिर में गंभीर चोट आने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को एक गिरोह ने उस पर छड़ी से हमला किया था.
विक्टोरिया पुलिस के बयान के अनुसार 16 साल के लड़के पर गंभीर हमला करने का आरोप लगाया गया है और उसे हिरासत में भेज दिया गया है.बयान के अनुसार घटना की मीडिया कवरेज से सेंट अल्बान्स के इस किशोर की पहचान संरक्षण सेवा अधिकारी (पीएसओ) ने की। पीएसओ ने इस लड़के को मध्यरात्रि से कुछ पहले सनशाइन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने साइनेहाम एवं एस्कोट वाले से 15 और 16 साल की आयु वाले दो अन्य किशोरों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. विक्टोरिया पुलिस पांच उन अन्य की तलाश कर रही है जिनके इस घटना में शामिल होने की बात मानी जा रही है.सिंह आस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए गया हुआ था.