वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका नए साल का प्रण व्हाइट हाउस प्रेस कोर के साथ और मधुरता बरतने की है.ओबामा ने अपने वर्षांत प्रेस सम्मेलन में ठहाकों के बीच कल कहा, ‘‘मेरा नए साल का प्रण व्हाइट हाउस प्रेस कोर के साथ और मधुर होने का है.’’ हाल फिल्हाल […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका नए साल का प्रण व्हाइट हाउस प्रेस कोर के साथ और मधुरता बरतने की है.ओबामा ने अपने वर्षांत प्रेस सम्मेलन में ठहाकों के बीच कल कहा, ‘‘मेरा नए साल का प्रण व्हाइट हाउस प्रेस कोर के साथ और मधुर होने का है.’’
हाल फिल्हाल व्हाइट हाउस प्रेस कोर ओबामा पर आरोप लगा रहा था कि वह कम पारदर्शी होते जा रहे हैं और उन तक मीडिया की पहुंच घटती जा रही है.पिछले हफ्ते, विभिन्न प्रेस संगठनों के एक शिष्टमंडल ने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी से मुलाकात की और अमेरिकी राष्ट्रपति तक पहुंच के मुद्दे पर चर्चा की.