वाशिंगटन : पेंटागन ने रुस द्वारा सीरिया को अत्याधुनिक मिसाइल और एस-300 हवाई सुरक्षा प्रणाली ( एडीएस ) की आपूर्ति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इससे वहां के लोगों की मुश्किलें बढ जाएंगी.
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंपसे ने रक्षा मंत्री चक हेगल के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है जो सरकार को मजबूत करेगा और इससे लोगों की मुसीबतें बढ जाएंगी। यह ठीक समय नहीं है और बहुत दु:खद है.
हेगल ने कहा कि अमेरिका इस विकल्प के खिलाफ रुस को विश्वास में लेने के लिए उसके साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम रुस के साथ काम कर रहे हैं और उस क्षेत्र से संबंधित शक्तियों को मनाने के लिए जो कुछ भी होगा हम करेंगे.