अमेरिका ने देवयानी की तलाशी को उचित ठहराया, कहा मानक प्रक्रियाएं अपनाई गई
नयी दिल्ली : भारत की वाणिज्य उप महादूत के साथ न्यूयार्क में हुए बर्ताव का कड़ा विरोध करते हुए भारत ने आज यहां स्थित सभी अमेरिकी राजनयिकों और उनके परिवारों को मिली सभी विशेष छूटों को वापस ले लिया और भारत में तैनात अमेरिकी राजनयिक अधिकारियों को दिये गये सभी पहचान पत्र लौटाने को कहा.
अमेरिका की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए भारत सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अमेरिका बिना किसी शर्त के माफी मांगे.
कूटनीतिक विवाद में इजाफे के बीच भारत ने अमेरिका से कहा कि वह देश में तैनात अपने सभी राजनयिक अधिकारियों और उनके परिवारों के पहचान पत्र लौटा दे. इसके अलावा उसने दूतावास में कार्यरत सभी भारतीय कर्मचारियों को दिये जाने वाले वेतन संबंधी समूची जानकारी की भी मांग की है.
सरकारी सूत्रों ने बताया, सरकार ने अमेरिका से कहा है कि वह देश में तैनात अपने सभी राजनयिक अधिकारियों और उनके परिवारों के पहचान पत्र लौटा दे. अब से उन्हें वहीं लाभ और सुविधाएं मिलेंगी जो अमेरिका स्थित हमारे वाणिज्य दूतावासों में हमारे कर्मचारियों को अमेरिका की ओर से मुहैया कराई जाती हैं.
न्यूयॉर्क में भारत की उप महावाणिज्यदूत के साथ- साथ किये गये व्यवहार के खिलाफ विरोध जताने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया.
मोदी ने ट्वीट किया, अमेरिका में हमारी महिला राजनयिक के साथ हुए दुव्यर्वहार का विरोध जताने के लिए, राष्ट्र की एकता के साथ रहते हुए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया है. इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सदस्य जॉर्ज होल्डिंग (रिपब्लिकन-उत्तरी कोरोलीना), पेटे ऑल्सन (रिपब्लिकन-टैक्सास), डेविड श्वीकर्ट (रिपब्लिकन-एरीजोना), रॉबर्ट वूडाल (रिपब्लिकन-जॉर्जिया) और मेडेलीन बोर्डेलो (डेमोक्रेट-गुआम) ने मोदी से मुलाकात करनी थी. हालांकि यह ज्ञात नहीं हो सका है कि उनकी यह बैठक कब निर्धारित की गयी थी.
भारतीय राजनयिक देवयानी के साथ न्यूयार्क में की गयी बदसलूकी के विरोध में आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया.इधर सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत ने अमेरिका से देश में तैनात अपने सभी अधिकारियों के पहचान पत्र लौटाने को कहा है. यह कदम भारत में अमेरिकी कानसूलर अधिकारियों को मिलने वाली छूट और लाभ की समीक्षा की दिशा में एक कदम हो सकता है.
न्यूयॉर्क में भारत कीडिप्लोमैट देवयानी खोबरागड़े के साथ बदसलूकीकी गयी.वीजा नियमों में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार डिप्लोमैट के साथ न्यूयॉर्क पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. पुलिस ने देवयानी के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली. इतना ही नहीं उन्हें पुलिस थाने में सेक्स वर्करों और अपराधियों के साथ खड़ा किया गया.
भारत ने अपने डिप्लोमैट के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराजगी व्यक्त की है. भारत ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की यूएस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को रद्द कर दिया गया है. भारत ने कहा कि यह मुलाकात देवयानी के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारणों से रद्द किया गया है.
1999 बैच की आइएफएस अधिकारी देवयानी को सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के समय देवयानी अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी. अपना परिचय देने के बाद भी न्यूयॉर्क पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें गिरफ्तार करके थाना ले गयी.