वाशिंगटन : प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल की 63वीं पुण्यतिथि पर यहां बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और सर्द हवाओं का सामना करते हुए इस अवसर पर आयोजित ‘‘रन ऑफ यूनिटी’’ में शामिल हुए.
समारोह के आयोजक ‘‘हम वतन, ब्रिंगिंग इंडिया क्लोजर’’ की वैज्ञानिक अंजू प्रीत ने पटेल की अब्राहम लिंकन के साथ तुलना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने अपने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
अंजू ने कल कहा, ‘‘सरदार पटेल ने 500 अलग अलग रजवाड़ों का विलय कर आधुनिक भारत का निर्माण किया और यह प्रयास लंबे समय से अपेक्षित था।’’ आयोजक प्रतिष्ठान से जुड़े उत्सव चक्रवर्ती ने सरदार पटेल के योगदान को याद करने के लिए भारत के अलग अलग हिस्से के लोगों को एकजुट करने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। गौरतलब है कि मोदी गुजरात में पटेल की लोहे की एक विशाल मूर्ति का निर्माण करा रहे हैं.
चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘सरदार पटेल का स्मारक 1 अरब से अधिक की आबादी वाले देश को दुनिया में उसकी जगह और उन आदशरें की याद दिलाएगा जिनसे भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित होने की जरुरत है.’’