28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल ग्रह की चट्टानों की उम्र का पता चला

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने पहली बार मंगल ग्रह पर परीक्षण करके वहां मौजूद एक चट्टान के बारे में यह पता लगाने में सफलता हासिल की है कि वह चट्टान कितनी पुरानी है.हालांकि अनुसंधानकर्ताओं ने अन्य ग्रहों पर यह पता लगाया है कि वहां चट्टानें कितनी पुरानी है लेकिन उल्कापिंड और चंद्रमा की चट्टानों के विश्लेषण जैसे […]

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने पहली बार मंगल ग्रह पर परीक्षण करके वहां मौजूद एक चट्टान के बारे में यह पता लगाने में सफलता हासिल की है कि वह चट्टान कितनी पुरानी है.हालांकि अनुसंधानकर्ताओं ने अन्य ग्रहों पर यह पता लगाया है कि वहां चट्टानें कितनी पुरानी है लेकिन उल्कापिंड और चंद्रमा की चट्टानों के विश्लेषण जैसे वास्तविक परीक्षण हमेशा पृथ्वी पर किए गए हैं.

कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भू रसायनज्ञ केन फार्ले के नेतृत्व वाले दल के अध्ययन ने मंगल ग्रह के भू इतिहास को समझने में ही मदद नहीं है अपितु इस ग्रह पर प्राचीन जीवन के साक्ष्यों की तलाश करने में भी सहायता की है. फार्ले और उनके साथियों ने पहली बार एक चट्टान के परीक्षण के जरिए पता लगाया कि वह तीन अरब 86 करोड़ से लेकर चार अरब 56 करोड़ वर्ष पुरानी चट्टान है. यह अध्ययन साइंस एक्सप्रेस पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें