19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा का सीरिया पर एकपक्षीय कार्रवाई से इनकार

वाशिंगटन : सीरिया में सत्ता परिवर्तन की जरुरत को रेखांकित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने असद सरकार के खिलाफ एकपक्षीय अमेरिकी कार्रवाई करने से इंकार किया है लेकिन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और सीरियाई विपक्ष को समर्थन की प्रतिबद्धता जतायी है. अमेरिका के दौरे पर आए तुर्की के प्रधानमंत्री […]

वाशिंगटन : सीरिया में सत्ता परिवर्तन की जरुरत को रेखांकित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने असद सरकार के खिलाफ एकपक्षीय अमेरिकी कार्रवाई करने से इंकार किया है लेकिन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और सीरियाई विपक्ष को समर्थन की प्रतिबद्धता जतायी है. अमेरिका के दौरे पर आए तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयीप एरदोगन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कल कहा ‘यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है. मुङो उम्मीद है कि हम इससे जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ काम करते रहेंगे ताकि सीरिया में शांति लाने, क्षेत्र को स्थिर करने और रसायनिक हथियारों जैसे खतरे को दूर करने के लिए एक समाधान मिल सके.’

असद सरकार के खिलाफ एकपक्षीय अमेरिकी कार्रवाई से इंकार करते हुए ओबामा ने कहा ‘मुङो नहीं लगता कि क्षेत्र में सीरियाई प्रधानमंत्री सहित कोई भी यह सोचेगा कि एकपक्षीय अमेरिकी कार्रवाई से सीरिया के लिए बेहतर परिणाम मिलेंगे.’ ओबामा ने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीरियाई विपक्ष को मजबूत बनाने की जरुरत है जो असद शासन से खुद को बचाने के लिए जमीनी लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि असद पर और अधिक दबाव बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को प्रयास करते रहने होंगे ताकि उन्हें यह अहसास हो कि उनका शासन वैध नहीं है और उन्हें हटने की जरुरत है. तुर्की के प्रधानमंत्री एरदोगन ने जोर दिया कि सीरिया में लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें