संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच से कहा है कि वह अपने प्रतिद्वन्द्वियों के साथ शीघ्र बातचीत करें क्योंकि कीव में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
विश्व संस्था से कल जारी एक बयान में कहा गया है कि बान ने यूक्रेन के हालात को लेकर चिंता जताई है और इस बात पर जोर दिया है कि हिंसा तत्काल थमनी चाहिए. उन्होंने सभी संबद्ध पक्षों से तत्काल शांतिपूर्वक बातचीत करने का आग्रह किया है. बयान में कहा गया है कि बान ने यानुकोविच के इस आश्वासन का स्वागत किया कि स्थिति को शांत करने के लिए सलाह मशविरा शुरु किया जाएगा.
यूक्रेन सरकार ने रुस के कथित दबाव के चलते एक महत्वपूर्ण यूरोपीय संघ संधि पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से देश 2004 में हुए ‘‘ऑरेन्ज रिवॉल्यूशन’’ के बाद सबसे बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. जगह जगह सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. एपी की एक खबर के अनुसार, राजधानी कीव में कल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया और पूर्व सोवियत नेता व्लादिमीर लेनिन का बुत गिरा दिया. प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों की नाकेबंदी भी की. यह लोग यानुकोविच के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.