21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश के पूर्व सैन्य शासक ने खुदकुशी की धमकी दी

ढाका : सुरक्षा बलों द्वारा रात में आवास घेरे जाने के बाद बांग्लादेश के पूर्व सैन्य शासक एचएम इरशाद ने आज खुदकुशी करने की धमकी दी.दो दिन पहले इरशाद ने अगले महीने होने वाले चुनावों का बहिष्कार करने का हैरानी भरा फैसला किया था. इरशाद ने अपने आवास पर कल मध्यरात्रि के बाद एक निजी […]

ढाका : सुरक्षा बलों द्वारा रात में आवास घेरे जाने के बाद बांग्लादेश के पूर्व सैन्य शासक एचएम इरशाद ने आज खुदकुशी करने की धमकी दी.दो दिन पहले इरशाद ने अगले महीने होने वाले चुनावों का बहिष्कार करने का हैरानी भरा फैसला किया था. इरशाद ने अपने आवास पर कल मध्यरात्रि के बाद एक निजी चैनल से कहा, ‘‘मैंने चार पिस्तौल लोड की हैं. मैंने सरकार से कहा कि अगर उन्होंने मेरे साथ कोई चाल चली तो मैं खुदकुशी कर लूंगा.’’ इरशाद ने कहा कि रैपिड एक्शन बटालियन या पुलिस के मुङो छूने से पहले मैं मर जाउंगा.

इरशाद ने मंगलवार को कहा था कि अवामी लीग नीत गठबंधन का महत्वपूर्ण घटक जातीय पार्टी पांच जनवरी के आम चुनावों में भाग नहीं लेगा जिसके बाद इन चुनावों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गये थे. मुख्य विपक्षी दल बीएनपी और उसके साथियों ने इन चुनावों का पहले से ही बहिष्कार कर रखा है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल इरशाद के घर के बाहर एकत्रित हुए हैं जिससे अटकलें लगी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

पुलिस ने कहा कि स्थिति को देखते हुए, पूर्व राष्ट्रपति के आवास के आस पास ‘उनकी सुरक्षा के लिए’ सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. हालांकि जातीय पार्टी के सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इरशाद के घर की घेराबंदी की है और सरकार उन पर अपना फैसला बदलने के लिए दबाव बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें