ह्यूस्टन : अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेक्सस में आए भीषण तूफान से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस तूफान के कारण यहां के कई मकान भी ध्वस्त हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि कल शाम करीब आठ बजे आए इस तूफान से रैंचो ब्राजोस उपसंभाग और इससे सटे ग्रैनबरी शहर के इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘यह भयानक था.’’ उसने कहा, ‘‘इस तूफान के कारण मकान हिल रहे थे. इसकी आवाज ऐसी थी कि मानो कोई ट्रेन चली आ रही हो.’’ अधिकारियों का कहना है कि आपातकालीन कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्र में घर घर जाकर हताहतों को तलाश रहे हैं. इलाके में बचाव अभियान के दौरान भारी बारिश भी हो रही है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस बवंडर से ‘व्यापक क्षति’ की सूचना देते हुए कहा कि उसने कई घरों के हिस्सों को उड़ते हुए देखा है. इलाके में हताहतों की बड़ी संख्या की संभावना को देखते हुए आपातकालीन सेवा भी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. बड़ी संख्या में पुलिस एवं आपातकालीन वाहन मौके पर मौजूद हैं. खबर है कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए स्कूल बसों को भी वहां मंगाया गया है.
वहीं तूफान का पता लगाने वालों :स्टॉर्म स्पॉटर: ने ग्रैनबरी से 40 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित क्लेबर्न शहर की ओर बढ़ रहे एक मील चौड़े एक बवंडर की खबर दी है. इस बीच क्लेबर्न में भी भारी तबाही की खबर है, लेकिन इसका अभी तक स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सका है. अमेरिका के हूड कॉउंटी के अलावा फोर्ट वर्थ से करीब 60 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मिलसैप में भी तूफान की खबर है.