वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को पूर्वी एशियाई मामलों के प्रमुख के तौर पर मनोनीत किया है.
वर्तमान में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी :एनएसएस: में एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक रहे डैनी रसल को कल पूर्वी एशिया और प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है.
वह इस पद पर कर्ट कैंपबेल की जगह लेंगे, जो ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल के दौरान म्यांमा के प्रति अमेरिकी नीति में बदलाव और भारत-जापान-अमेरिका त्रिपक्षीय वार्ता सहित विभिन्न नीतिगत पहलों के वास्तुकार थे.
एनएसएस में शामिल होने से पहले रसल विदेश मंत्रलय के जापान मामलों से जुड़े कार्यालय के निदेशक रह चुके हैं.