22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीफ ने पाक के नये सेना प्रमुख के रुप में कार्यभार संभाला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी में आज आयोजित एक समारोह में जनरल राहील शरीफ ने देश के नये सेना प्रमुख का कामकाज संभाल लिया जहां निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी ने उन्हें कमान छड़ी सौंपी. सैनिक मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सैन्य अधिकारी और राजनयिक उपस्थित थे. इस अवसर पर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी में आज आयोजित एक समारोह में जनरल राहील शरीफ ने देश के नये सेना प्रमुख का कामकाज संभाल लिया जहां निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी ने उन्हें कमान छड़ी सौंपी. सैनिक मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सैन्य अधिकारी और राजनयिक उपस्थित थे.

इस अवसर पर सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी ने कयानी को विदाई गार्ड आफ आनर पेश किया. जनरल कयानी छह वर्ष तक सेना प्रमुख रहकर सेवानिवृत्त हुए. 57 वर्षीय शरीफ के बड़े भाई वर्ष 1971 में भारत के साथ हुए युद्ध में मारे गए थे. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर गत गई महीनों से जारी अटकलों को विराम लगाते हुए शरीफ को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की.

शरीफ की सेना प्रमुख के रुप में नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब भारत के पास सीमा पर तनाव के साथ ही तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष बढ़ा हुआ है. पाकिस्तानी विश्लेषकों शरीफ को एक नरपंथी मानते हैं. वह देश में आतंकवादी खतरे को भारत के साथ सामरिक टकराव की तरह ही देखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें