पेरिस : पेरिस के उपनगरीय इलाके आबेरविलर्स के एक स्कूल में आज एक व्यक्ति ने इस्लामिक स्टेट समूह का हवाला देते हुए एक शिक्षक पर कटर और कैंची से हमला कर दिया. शिक्षक की पीठ और गर्दन पर उस वक्त वार किया गया जब वह अपनी कक्षा में पढ़ाने के लिए जाने की तैयारी कर रहा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिक्षक की हालत खतरे से बाहर है.
हमलावर एक पेंटर के हुलिए में था. जब वह स्कूल के भीतर पहुंचा तो उसके पास हथियार नहीं था, लेकिन उसने कक्षा में पडे एक बॉक्स कटर से शिक्षक पर हमला कर दिया. स्थानीय अभियोजकों के अनुसार हमलावर ने हमले के समय कहा, ‘‘यह दाएश (अरएस) है. यह चेतावनी है.’ हमले के बाद यह हमलावर मौके से फरार हो गया. आतंकवाद विरोधी जांच अधिकारियों ने मामले की जांच आरंभ कर दी है.
आईएस की फ्रांसीसी भाषा की पत्रिका ‘डार-अल-इस्लाम’ ने अपने नवंबर महीने के संस्करण में अपने लोगों से कहा कि वे फ्रांस में शिक्षकों की हत्या करें क्योंकि वे ‘अल्ला के दुश्मन’ हैं और उन्होंने ‘मुस्लिम परिवार के खिलाफ सरेआम युद्ध छेड़ रखा है. ‘ शिक्षक पर हमला उस वक्त किया गया है जब हालिया पेरिस हमलों के बाद पूरा शहर अलर्ट पर है. बीते 13 नवबर को पेरिस में हुई गोलीबारी और धमाकों में 130 लोग मारे गए थे और 350 लोग घायल हो गए थे. पेरिस में स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.