थिम्पू : भारत व भूटान के बीच दूसरे दौर की विकास सहयोग वार्ता कल नयी दिल्ली में होगी. यह वार्ता भूटान की 11वीं पंचवर्षीय योजना के बारे में है, जिसके लिए भारत ने 45 अरबरुपयेकी मदद का वादा किया है.
भूटान-भारत विकास सहयोग की इस वार्ता में भूटानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश सचिव येशी दोरजी करेंगे. वहीं भारतीय पक्ष की अगुवाई विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (विकास भागीदारी प्रशासन) सुजाता मेहता करेंगी.
भारत सरकार ने भूटान की 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए कुल मिलाकर 45 अरब रुपये की मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है. इसके अलावा आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लिए भारत अलग से 5 अरब रुपये देगा. यात्रा के दौरान दोरजी विदेश सचिव सुजाता सिंह से भी मुलाकात करेंगे.