23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका समेत छ: देशों के बीच परमाणु समझौता,ईरान से युद्ध का खतरा टला

ईरान समझौते से तेल आयात में भारत को राहत नहीं तेहरान : ईरान ने परमाणु कार्यक्रम से पीछे हटने का मन बना लिया है. खबर है कि ईरान और अमेरिका समेत कुल छ: देशों के साथ परमाणु समझौता हुआ है. फिलहाल यह समझौता छ: महीने के लिए किया गया है. अमेरिका ने कहा, परमाणु समझौते […]

ईरान समझौते से तेल आयात में भारत को राहत नहीं

तेहरान : ईरान ने परमाणु कार्यक्रम से पीछे हटने का मन बना लिया है. खबर है कि ईरान और अमेरिका समेत कुल छ: देशों के साथ परमाणु समझौता हुआ है. फिलहाल यह समझौता छ: महीने के लिए किया गया है.

अमेरिका ने कहा, परमाणु समझौते से ईरान को 7 अरब डॉलर की राहत

इस फैसले के बाद से ईरान के ऊपर युद्ध का खतरा खत्‍म हो गया है. ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी ने इस परमाणु समझौते को नयी शुरुआत मान रहे हैं. इधर इस समझौते से भारत सरकार ने भी अपनी खुशी व्‍यक्‍त की है. सूत्रों की माने तो इस फैसले से भारत में कच्‍चे तेल की आयात में तेजी आ सकती है और देश में तेज की समस्‍या कम हो सकती है.

ओबामा ने ईरान के साथ हुए समझौते की सराहना की

गौरतलब हो कि जिनेवा में ईरान, अमेरिका, चीन, रुस, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच एश्टन की अध्यक्षता में चार दिन से ज्यादा चली वार्ता के बाद समझौते का ऐलान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें