इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ अपने खिलाफ राष्ट्रद्रोह के मामले की सुनवाई विशेष अदालत में किए जाने के पाकिस्तानी सरकार के कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. मुशर्रफ के सहयोगियों ने कहा कि राष्ट्रद्रोह के मामले को विशेष अदालत में चलाने के कदम को चुनौती दी जाएगी क्योंकि इस अदालत के न्यायाधीश ‘निष्पक्ष नहीं’ हैं.
उनकी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) की प्रवक्ता आसिया इसहाक ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि विशेष अदालत के लिए जिन तीन न्यायाधीशों का चयन किया गया है, वे निष्पक्ष नहीं हैं. ऐसे में निष्पक्ष सुनवाई की कोई उम्मीद नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सभी विवरण और इन न्यायाधीशों के अतीत के काम का ब्यौरा मौजूद है. इन न्यायाधीशों का चयन पाकिस्तान की सरकार की सोच को दिखाता है.’’