वाशिंगटन : अमेरिका ने बेरुत में ईरान के दूतावास पर हुये बम हमले की निंदा की है और इसे ‘‘मूर्खतापूर्ण और घृणित आतंकवादी बम विस्फोट’’ करार दिया है.बेरुत में कल ईरानी दूतावास के बाहर हुये एक दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 150 लोग घायल हो गये.इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े एक जिहादी संगठन ने ली है.
अमेरिका के विदेश मंत्री जान कैरी ने कहा, ‘‘ हम लोग पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सभी पक्षो से शांत रहने तथा स्थिति को और बिगड़ने से बचाने के लिए लोगों से संयम बरतने की अपील करते हैं.’’उन्होंने कहा कि विश्व भर में हमारे अपने राजनयिकों पर आतंकवादियों द्वारा किये जाने वाले हमलों की कीमत अमेरिका बेहतर तरीके से जानता है. इस हमले में उनके (ईरान )कम से कम एक राजनयिक के मारे जाने के बाद हम लोग ईरानी लोगों के साथ खड़े हैं और इसे अनुचित मानते हैं.